Surprise Me!

Private School Bus Crushed The Girl Student In Sonipat|सोनीपत में स्कूल की बस ने छात्रा को कुचला

2022-07-05 5 Dailymotion

#Sonipat #RoadAccident #SchoolBus #Student <br />Sonipat के Mohan nagar में kalupur chungiके पास private school bus की चपेट में आने से Government School में पढ़ने वाली दूसरी कक्षा की Student की Died हो गई। परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में पहुंचाया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।मोहन नगर निवासी राकेश की बेटी निशा क्षेत्र के सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा थी। वह मंगलवार सुबह अपनी दो सहपाठियों के साथ पैदल ही घर से स्कूल जा रही थी। जब वह घर से कुछ दूर पहुंची तो इसी दौरान एक निजी स्कूल की बस आ गई।बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल बस को देखकर एक तरफ जाने लगी तो वह सड़क पर गिर गई। जिस पर स्कूल बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए बच्ची को कुचल दिया।

Buy Now on CodeCanyon